बुध ग्रह से संबंधित व्यवसायिक विचार।

फ़लित ज्योतिष के शास्त्रों के अनुसार कुंडली में बुध के प्रभाव से जातक न्याय प्रिय होता है और किसी के साथ बुरा न करने की कोशिश करता है। यदि कुण्डली में बुध की स्थिति उच्चता को पाती है तो व्यक्ति मौलिक गुणों को बढा़ने में सहयोग करता है। जातक वाणी में ओज रहता है वह भावों को अभिव्यक्त करने में भी सहयोगी रहती है । व्यक्ति वकील, कलाकार, सलाहकार, प्रवक्ता इत्यादि कामों द्वारा अनुकूल फल प्राप्त करने में सफल रहता है । बुध व्यक्ति के काम में व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है । अगर कुण्डली में बुध ग्रह शनि व शुक्र जैसे व्यापार से प्रभावित ग्रहों के साथ संबंध बनाता है तो जातक व्यापार के क्षेत्र में अच्छे काम करने की चाह रख सकता है ।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम लोग यहाँ पर बुध ग्रह से विचारणीय व्यवसाय के बारे में जानेंगे -

व्यापार कार्य, वेदों का अध्यापन, लेखन कार्य ( लेखक ), ज्योतिष कार्य, प्रकाशन का कार्य, चार्टड एकाउटेंट, मुनीम,  शिक्षक, गणितज्ञ,  कन्सलटैंसी,  कमिशन, बट्टा, पूंजी निवेश, शेयर मार्केट,  कम्प्यूटर जॉब, लेखन, वाणीप्रधान कार्य,  एंकरिंग, शिल्पकला, काव्य रचना, पुरोहित का कार्य,  कथा वाचक,  गायन विद्या, वैद्य, गणित व कॉमर्स के अध्यापक, हरियाली,बीजों व पौधों का कार्य,  समाचार पत्र, दलाली के कार्य,  वाणिज्य संबंधी, टेलीफोन विभाग,दूरभाष,  डाक, कोरियर,यातायात, पत्रकारिता, मीडिया, बीमा कंपनी, संचार क्षेत्र,,दलाली, आढ़त, हरे पदार्थ, सब्जियां, लेखा कार, कम्प्यूटर,फोटोस्टेट, मुद्रण, डाक -तार, समाचार पत्र, दूत कर्म, टाइपिस्ट, ट्रेनर,कोरियर सेवा, बीमा, सेल टैक्स, आयकर विभाग, सेल्स  मैन,कॉमेडी, हास्य व्यंग के चित्रकार या कलाकार इत्यादि |