चन्द्र ग्रह से संबंधित व्यवसायिक विचार।

फ़लित ज्योतिष के शास्त्रों के अनुसार कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है अगर दसवें स्थान के मालिक चन्द्रमा होंगे या दसवें स्थान में चन्द्रमा बैठे होंगे या दसवें स्थान या दसवें स्थान के मालिक पर चन्द्रमा की दृष्टि होगी तो ऐसे जातक को चन्द्रमा ग्रह से जुड़े बिज़नेस करने से लाभ होगा। चंद्रमा को स्त्री ग्रह माना गया है अत: जब यह अपने ही जैसे दूसरे ग्रह के साथ संबंध बनाता है तो जातक स्त्री पक्ष के साथ मिलकर काम करने वाला बन सकता है. चंद्रमा को रानी का स्थान प्राप्त है जिस कारण से राज्य से संबंधित होने के कारण यह ग्रह, सूर्य या बृहस्पति ग्रहों के साथ मिलकर सरकार और राजनीति से संबंधित कामों को करने अवसर भी देता है। चन्द्रमा जल तत्व राशि है यदि चतुर्थ भाव का स्वामी तथा अष्टम व बारहवे भाव के स्वामी का आपस में सम्बन्ध स्थापित हो तो वह व्यक्ति जल के कार्यो द्वारा जैसे मछली उद्दोग, जलसेना में कार्य करना, केमिकल का कार्य, शरबत बनाने का काम इत्यादि व्यवसाय कर सकता है । चन्द्रमा यदि शनि के साथ युति करे या उसे देखे तो विदेश में व्यवसाय का योग बनता है । यदि चंद्र और मंगल का सम्बन्ध बने तो व्यक्ति रिपोर्टर, रसायन, साबुन, प्लास्टिक इत्यादि का काम करता है । चंद्र और गुरु मिलकर ऐतिहासिक लेखक, राजनीति, विज्ञापन, पुस्तक विक्रेता का व्यवसाय देता है, शनि और चंद्र ज्योतिष, शिक्षक, कारखानों का मालिक, खदान का कार्य इत्यादि व्यवसाय देता है । चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित कई प्रकार के बिज़नेस होते है। चन्द्रमा अलग अलग ग्रहों के साथ मिलकर अलग अलग बिज़नेस का निर्माण करता है । यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ शनि बैठे हुए है तो केमिकल का कार्य, नशीले पदार्थो का कार्य, ट्रांसपोर्ट, केरोसिन ऑयल, बियर बार, रसायन, साबुन, प्लास्टिक आदि का कार्य कर सकते है। यदि दसवें स्थान में चन्द्रमा के साथ शुक्र हो तो कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फिल्म, मीडिया, लेडीज कपड़े, परफ्यूम, टूरिज्म, चावल का व्यापार कर सकते है। यदि दसवें स्थान में चन्द्रमा के साथ बुध हो तो लेखन, पत्रकारिता, वकालत, वकालत, आईटी फील्ड, कूरियर, कपड़े का कार्य कर सकते है। यदि दसवें स्थान में चन्द्रमा के साथ बृहस्पति हो तो एजुकेशन, कपड़े का कार्य, मिठाई का कार्य, धर्म से जुड़ा कार्य, ज्योतिष, गुप्त विद्या से जुड़ा कार्य, अकाउंट, फाइनेंस से जुड़ा कार्य कर सकते है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम लोग यहाँ पर चन्द्र ग्रह से विचारणीय व्यवसाय के बारे में जानेंगे -

जल से उत्पन्न वस्तुएं, पेय पदार्थ, दूध, डेयरी प्रोडक्ट (दही, घी, मक्खन) खाद्य पदार्थ, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, मिनरल वाटर, श्वेत पदार्थ, चांदी, चावल,  नमक, चीनी, पुष्प सज्जा,  मोती, शंख, क्रॉकरी ( चीनी मिट्टी ), कोमल मिट्टी ( मुलतानी ), प्लास्टर ऑफ पेरिस,  सब्जी, रेशमी वस्त्र व्यवसाय, रेडीमेड वस्त्र,  जादूगर, विदेशी कार्य, आयुर्वेदिक दवाएं, मनोविनोद के कार्य, आचार -चटनी -मुरब्बे, जल आपूर्ति विभाग, नहरी एवम् सिंचाई विभाग, पुष्प सज्जा, मशरूम, मत्स्य से सम्बंधित क्षेत्र, सब्जियां, लांड्री,  आयात -निर्यात,  शीशा, चश्मा, महिला कल्याण, नेवी ( नौ सेना ), जल आपूर्ति विभाग, नहरी एवम सिंचाई विभाग, आबकारी विभाग, नाविक, यात्रा से संबंधित कार्य, नर्सिंग, परिवहन, कथा - कविता लेखन इत्यादि।