राहु ग्रह कोई भौतिक पिंड नही हैI यह छायावादी ग्रह हैI शनि की तरह स्वभाव वाला,शुभ ग्रहों के साथ शुभ तथा अशुभ ग्रहों के साथ अशुभ फल देने वाला ग्रह है। वृष,मिथुन,कन्या,तुला,मकर,कुम्भ राशि में अर्थात पृथ्वी व वायु तत्त्व की राशियों में अच्छा फल देता है वही अग्नि व जल राशिया राहु को कम पसंद आती हैI राहु से विचारणीयविषयों में अचानक धन की प्राप्ति, तमोगुणी, मलिन स्वभाव, दक्षिण – पश्चिम दिशा का स्वामी, वायुतत्व,तीक्ष्ण बुद्धि, प्रिय रत्न गोमेद,पंच धातु,विज्ञान खोज, शराब,स्नायु मंडल,जासूसी,आकस्मिक घटनाएँ,भूत,फोटोग्राफी,चित्रकारी इत्यादि कार्य आते हैI राहु के प्रभाव वाले रोग हार्ट–अटैक, कुष्ट रोग, चर्मरोग, पेट में कीड़ा बनना, मानसिक उत्तेजना, विष, पाचन संबंधी रोग,प्रेत बाधा,भ्रम,डर,आत्महत्या जैसे विषय सामिल हैI