गुरु ग्रह से परिचय

गुरु सौरमंडल में सूर्य से काफी दूरी पर स्थित सबसे बड़ा ग्रह हैI गुरु ग्रह स्थूल शरीर, आकाश तत्व, ईशान दिशा,कफ प्रक्रति, ब्राह्मण जाति, धर्म व नीति का महान पंडित, पीले रंग वाला, बड़ा पेट का कारक हैl यह धनु व मीन राशियों का स्वामी, कर्क राशि में उच्च वमकर में नीच होता है l इसका प्रिय रत्न पुखराज, व धातु सोना हैI यह एक सतोगुणी,पुरुष जाति,ज्ञान – बुद्धि,पुत्र,हेमन्त ऋतु,आध्यात्मिकता,ज्योतिष,पति सुख,धर्मशास्त्र,धन,विघा बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान इत्यादि का कारक हैI कब्ज, बेहोशी,कान,टाइफाइड,मोटापा,चर्बी,कमजोरी,पेट,गुर्दा,गैस,दायाँ कान,पाचन क्रिया,कमर से जांघ तक की बीमारी लीवर आदि के रोगों के लिए गुरु जिम्मेदार होता हैI