चतुर्थ भाव से विचारणीय विषय

सुख, साधन, आराम के साधन, घर के अंदर की लग्जरी, घर, भूमि, भवन, माता, माता का सुख, ग्रेजुएशन शिक्षा, मन, मानसिकता, जीवनसाथी का कर्म, अपना परिवार, वैभव, ऐश्वर्य, फेफड़ा, पिता की संपत्ति, सुगंधित वस्तु, हृदय का साहसका विचार इस भाव से होगाI चंद्रमा एवं बुध इसके कारक हैंI बगीचा, स्तन,बुढ़ापा,जनता, जल वाले स्थान, राज्य, घर का छूटना, घर से दूर जाना, कार, वाहन, मालिश या मसाज, वस्त्र, पोशाक, पानी की टंकी, दूध व दूध से बने उत्पाद,सुगंधित वस्तु, मन की प्रसन्नता, सफलता, खेत खलियान, पिता की आय, पत्नी के सत्कर्म, गृह सज्जा, गृह प्रवेश, चरित्र, चोरी के प्रश्न में वस्तु की स्थिति, गाय, भैंस, घोड़ा, सभी प्रकार के जानवर, पानी में उगने वाले अनाज,जनता का समर्थन आदि चतुर्थ भाव से विचार होगाI