दसम  भाव से विचारणीय विषय
                        
                        
                        
                            राज्य,साम्राज्य, यश, प्रसिद्धि, कर्म, व्यवसाय, सरकार, सरकारी नौकरी, प्रभुत्व, विद्या जनित यश, व्यवसाय,तरक्की, पद, प्रतिष्ठा, पुरस्कार, सरकारी सम्मान, घुटना, राजनीति का विचार इस भाव से होगाI गुरु, सूर्य बुध शनि व बृहस्पति इसके कारक हैI सरकार से उपाधि, बड़े वाहन की सवारी, चिकित्सक, आदरणीय लोग आदि इस भाव से विचारणीय है I